सोमवार, 3 जून 2024

लखनऊ :किशोरी को बंधक बना दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार।।||Lucknow:The accused of raping a teenager after holding her hostage has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
किशोरी को बंधक बना दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के बंथरा क्षेत्र मे रहने वाली एक किशोरी को बहला फुसला कर घर से भगा ले जाने और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ ही बंधक बनाकर रखने वाले दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से पकड़ लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है। 
विस्तार:
बंथरा इस्पेक्टर हेमंत राघव के मुताबिक थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वषीर्या किशोरी ने बीती 31 मई को बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि थाना क्षेत्र के मवई पड़ियाना निवासी सुनील कुमार और उसका साला मूल रूप से रहीमाबाद के भोगलामऊ व वर्तमान में तालकटोरा के मेहंदी खेड़ा निवासी अवधेश कुमार बीती 25 दिसंबर 2023 को पीड़िता को बहला फुसला कर घर से जबरन भगा ले गए थे। तब सुनील ने अवधेश के साथ उसकी शादी करने का झांसा दिया था। इसके बाद बिना विवाह के ही अवधेश पीड़िता के साथ लगातार 5 माह तक जबरन दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान फरवरी 2024 में पीड़िता को गर्भवती होने की बात पता चली तो उसने अवधेश की मां को बताया। तब अवधेश की मां और सुनील ने पीड़िता को जबरन गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। जिस पर पीड़िता को ज्यादा ब्लीडिंग होने से उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद अवधेश ने उसे एक निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया। जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में दिखाने की सलाह दी। इस पर अवधेश ने अपनी बहन के आधार कार्ड पर पीड़ित का फर्जी जाली पर्चा बना कर इलाज कराया। आरोप है कि इस दौरान पीड़िता लगातार अपने घर जाने की जिद करती रही, लेकिन आरोपियों ने उसे बंधक बनाए रखा। गत 22 मई को पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर अपने घर आ गई। यह जानकारी होने पर आरोपी सुनील, अवधेश और उसके साथ रूपेश व अवधेश की बहन सरिता देवी पीड़िता के घर पहुंचे और उसे जबरन साथ ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब पीड़िता ने उनके साथ जाने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करने के साथ उसके साथ मारपीट की और किसी से बताने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिससे दहशत में आई पीड़िता ने बंथरा थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस दुष्कर्म व पाक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर ही रही थी। तभी शनिवार को उसे मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अवधेश और सुनील बंथरा में मवई पड़ियाना स्थित नगवा नाले के पास मौजूद हैं। सूचना

पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को उन्हें जेल भेज दिया है।