लखनऊ :
मजदूरी करने गए मजदूर का मिला शव हीट वेव से मौत की आशंका।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ भीषण गर्मी
मे कोरोना जैसे हालत हो गए है जेठ माह की गर्मी जानलेवा हो चुकी है इन दिन शहर का तापमान भी 45 डिग्री के ऊपर चला जा रहा है और लोग गर्मी से परेशान होकर दमतोड़ दे रहे है।
इसकी बानगी थाना गुडम्बा क्षेत्र सीतापुर रोड कावासाकी एजेन्सी के सामने रिंग रोड फ्लाई ओवर के नीचे मजदूर का शव पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना गुडम्बा क्षेत्र सीतापुर रोड़ कावासा की एजेन्सी के निकट रिंग रोड फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे एक मजदूर का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जुटी भीड़ शव शिनाख्त कराई गई। शव शिनाख्त
सीतापुर जनपद के सन्दना क्षेत्र रसूलपुर निवासी सूरज ने अपने चाचा सुन्दर 45 वर्ष पुत्र स्व०भरोसे निवासी रसूलपुर थाना सन्दना जनपद सीतापुर के रुप मे किया।
सूरज ने पुलिस को बताया मृतक चाचा सुन्दर मजदूरी का काम करते है आज भी मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। और मौत की सूचना मिली। राहगीरों ने बताया कि शायद अधिक गर्मी होने के कारण चक्कर खाकर गिरे पड़े और मौत हो गई शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नही है।शराब पीने के आदी थे इनकी पत्नी बहुत पहले इन्हे छोड़कर चली गई थी। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है