लखनऊ :
कृष्णानगर मैट्रो स्टेशन के नीचे मिला अज्ञात अधेड़ का शव।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णानगर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित कृष्णानगर मैट्रो स्टेशन के नीचे रविवार एक अधेड़ का शव मिलने से हडकंप मच गया । लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी ।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र भोला खेडा चौकी प्रभारी महेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे कृष्णानगर मैट्रो स्टेशन के नीचे लगभग 48 वर्षिय अधेड़ का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला । काफी प्रयास के बाद भी मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है । पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक घूम घूम कर भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था और मानसिक रूप से विक्षिप्त था । शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।