लखनऊ :
छत पर सोता रहा परिवार,चोर घर से चोरी कर ले गए लाखों की नगदी व जेवरात।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र मऊ गॉव मे एक घर को निशाना बनाते हुए बेखौफ चोरो ने घर मे घुसकर एक लाख नगदी समेत रखे कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के दौरान परिवार छत पर सो रहा था सुबह नीचे आने पर चोरीकी जानकारी हुई जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने जांचोपरांत एक सप्ताह बाद पीडित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर चोरो की तलाश कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ गॉव निवासी
श्री प्रकाश की माने तो बीते 29 मई की रात्रि खाना खाकर परिवार कू सभी लोग छत पर सोने चले गए थे, सुबह उठकर जब परिवार सहित नीचे आये तो देखा कि मकान की खिड़की टूटी पड़ी है घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है, चेक किया गया तो बाक्स में रखा कीमती आभूषण करीब ढेड़ लाख रुपये, उसी बक्स में रखा लोन का रुपया एक लाख रुपया नगद जो मकान मरम्मत के लिए लिया गया था, को अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर चोरी कर लिया गया है तथा अज्ञात चोरों ने बाहर जाते समय बड़ा साउण्ड कीमत करीब 3000/-रुपये उसे भी चोरी कर उठा ले गये हैं। पीडित ने पड़ोसी पर संदेश जताते हुए कोतवाली मोहन लालगंज में लिखित सूचना दी । पुलिस ने छानबीन के बाद मु0अ0सं0 225/2024 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया।