लखनऊ :
जोनल अधिकारी की गाड़ी में लगा हूटर लोगों के बीच चर्चा का विषय।।
जोनल अधिकारी के आगे नतमस्तक है लखनऊ पुलिस।।
दो टूक : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जहां वीआईपी कल्चर को खत्म करने के वर्षों से जीतोड़ प्रयास कर रहें हैं, वहीं शासनदेश जारी होने के बावजूद लखनऊ नगर निगम जोन - आठ के जोनल अधिकारी अजीत राय की बोलेरो संख्या यूपी 32 ईबी 1403 में लगा हूटर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है । लोगों में चर्चा है कि शासनादेश के अनुरूप दर्जा प्राप्त शासकीय पीसीएस अधिकारी ही अपने सरकारी वाहनों पर हूटर का प्रयोग कर सकते है, जबकि इस स्तर के अन्य अधिकारी को हूटर व लालनीली बत्ती लगाने का अधिकार नहीं है । इन सब के बावजूद सरकारी अफसरों की रंगत को देखते हुए सरकार ने शासनादेश जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा । इसके बाद भी अधिकारियों में वीआईपी कल्चर का भूत कुछ इस कदर सवार है कि सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने में उन्हे तनिक भी परहेज नही हैं । जिसका जीताजागता उदारहरण लखनऊ नगर निगम जोन - आठ के कार्यालय के पोर्च में खड़ी जोनल अधिकारी अजीत राय की गाड़ी में लगा हूटर साफ देखा जा सकता है । लोगों का तो यहां तक कहना है कि जोनल साहब की ऊंची पहुंच के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साहब दिन भर इसी गाड़ी से घूमते हैं लेकिन मजाल है कि कमिश्नरेट पुलिस साहब की गाड़ी पर हांथ लगा दे ।