शुक्रवार, 21 जून 2024

लखनऊ:गन प्वाइंट पर बुजुर्ग को बंधक बना लूट का प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow:Two accused arrested for attempting robbery by holding an old man hostage at gunpoint.||

शेयर करें:
लखनऊ:
गन प्वाइंट पर बुजुर्ग को बंधक बना लूट का प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार।
◆पैसे की लालच मे बन गए लुटेरे हुए असफल पहुच गए जेल।।
दो टूक: लखनऊ पीजीआई पुलिस ने,गुरुवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर,वृंदावन योजना सेक्टर में बुजुर्ग को असलहे के दम पर बंधक बना लूट के असफल प्रयास की घटना का सफल अनावरण कर दिया पुलिस ने पूछताछ के बाद दर्ज मुकदमें में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
विस्तार:
पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस सूत्रों की सूचना पर बृजेश चन्द्र तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना- पीजीआई के नेतृत्व में उ0नि0  धीरेन्द्र कुमार वर्मा व हे0 कां रामू यादव व कां सौरव राठी व का० प्रशान्त राठी ने,तेलीबाग की गंगा सिचाई पुरम कालोनी को जाने वाले रास्ते में रेलवे पुल के पास खड़े, दो लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए दोनो व्यक्तियो से पूछताछ की और भागने का कारण पूछा तो अपना नाम 1. बृजेश प्रताप सिह उर्फ राबिन पुत्र विजय प्रताप सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम पूरे दिरगज सिंह पो० सम्भई थाना जामो जिला अमेठी हालपता रजनीश सिंह का किराये का मकान से० आई पकरीपुल थाना आशियाना जिला लखनऊ 2. विनोद कुमार उर्फ वासू पुत्र श्री हरिश्चन्द्र उम्र 36 वर्ष निवासी 117/9 सदरौना काशीराम कालोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ बताया। पकड़े गए व्यक्तियो से भागने का कारण पूछा तो बताया कि दिनांक 12.06.2024 को रेलवे लाइन किनारे स्थित एक घर मे दोपहर के समय लूट करने के लिये गये थे। उस घटना के डर से ही पुलिस को देख कर भाग रहे थे। दोनो की जामा जलाशी
ली गयी तो बृजेश प्रताप सिंह उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद अवैध देशी तमंचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस (315 बोर) बरामद हुआ। मौके पर घटना की पुष्टि व बरामदगी के आधार पर दोनों व्यक्तियों की नियमानुसार गिरफ्तारी व बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह था पूरा मामला - 
बीती12.06.2024  जय प्रकाश निवासी 7ए/01 वृन्दावन योजना रायबरेली रोड थाना पीजीआई लखनऊ द्वारा,अपने साथ हुई घटना की सूचना दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि  दो युवक उन के घर डोर बेल बजाते है और जब बुजुर्ग बाहर निकलता है तो वादी से बीमारी का बहाना बनाकर पानी मांगते है। जब वादी पानी देने के लिये आता है। तो दोनो व्यक्तियो द्वारा कनपटी पर तमंचा लगाकर व मुंह दबाकर गिरा देते है।लेकिन घर में मौजूद उनकी पत्नी द्वारा शोर मचाने पर वह भाग निकले थे।पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज में सुराग तलाश रही थी।

बरामदगीः-

1. एक अदद अवैध देशी तमंचा (315 बोर)।

2. 03 अदद जिन्दा कारतूस (315 बोर)।

अभियुक्त का विवरण नाम पता -

1. बृजेश प्रताप सिह उर्फ राबिन पुत्र विजय प्रताप सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम पूरे दिरगज सिंह पो० सम्भई थाना जामो जिला अमेठी हालपता रजनीश सिंह का किराये का मकान से० आई पकरीपुल थाना आशियाना जिला लखनऊ

2. विनोद कुमार उर्फ वासू पुत्र श्री हरिश्चन्द्र उम्र 36 वर्ष निवासी 117/9 सदरौना काशीराम कालोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ।
3.