रविवार, 16 जून 2024

लखनऊ :राह चलते मोबाइल लूट करने वाले दो लुटेरे अरेस्ट भेजे गए जेल।||Lucknow:Two robbers who looted mobile phones on the road were arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
राह चलते मोबाइल लूट करने वाले दो लुटेरे अरेस्ट भेजे गए जेल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई  पुलिस  टीम ने राह चलते मोबाइल छीनने वाले दो शातिर युवकों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के मोबाइल और बाइक बरामद किया। पकड़े गए युवकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
इस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि
वृन्दावन योजना सेक्टर 10 बी मे रहने वाले एस के पटेल बीते 10 जून की सुबह समुदायिक केन्द्र के पास टहल रहे थे इस बीच पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशो ने झपट्टा मारकर फोन छीन लेकर वृन्दावन पुलिस चौकी तरफ भाग गए थे। एस के पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही थी। रविवार देर रात पुलिस टीम थाना क्षेत्र मे गस्त कर रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बरौली नहर के पास से एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मोहित ओझा और शिवा कश्यप निवासी बारा बिरवा, थाना कृष्णानगर, लखनऊ का रहने वाला बताया। इसमें से आरोपी मोहित आशियाना थाना से 2021 में  चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।