लखनऊ :
महिला गैंग ने पीजीआई कर्मी की पत्नी से छीन ली चेन।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे आटो मे सवारी बनकर बैठी महिला गैंग ने आपस मे झगड़ा करने ड्राम कर पहले से आटो में बैठी पीजीआई कर्मी की पत्नी को बातो मे उलझा कर चेन उड़ा दी। जानकारी होने पर होने पर पीडिता ने तेलीबाग पुलिस चौकी पहुचकर घटना की की सूचना दी।पुलिस जांचोपरांत
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग निवासी राजकुमार यादव पीजीआई के सीवीटीएस डिपार्टमेंट में कार्यरत है। इनकी माने तो बीते सोमवार को उनकी पत्नी वंदना आटो से अस्पताल आ रही थी। रास्ते में चार महिलाएं भी ऑटो में सवार हो गई। जो सीट पर बैठने के लिए आपस में झगड़ा करने लगी। और ऑटो में बैठी महिलाओं ने बातों में उलझा कर इस दौरान ही महिलाओं ने वंदना की चेन गायब कर दी। यह आरोप लगाते हुए राजकुमार ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी है और ऑटो में बैठी महिलाओं ने बातों में उलझा कर गले से वंदना की चेन गायब कर दिया।
और रास्ते मे उतर गई। अचानक गले पर हाथ गया तो गले से चेन नदारत रही। जिसकी सूचना पुलिस को दी जॉचोपरांत कार्रवाई करने की पुलिस ने बात कही।
पीजीआई कर्मी राजकुमार का आरोप है कि घटना के छ: दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नही की।