लखनऊ :
पति के लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा सावित्री व्रत,की बट वृक्ष की पूजा।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के आजाद नगर पकरी पुल के पास स्थित मुंडावीर बाबा मंदिर पर महिलाओं ने गुरुवार सुबह वटवृक्ष के नीचे सती सावित्री की पूजा कर पति के लंबी उम्र व सदा सुहागन बनी रहने की कामना की । इस मौके पर तमाम महिलाओं संग गीतापल्ली वार्ड की भाजपा पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा ने भी विधि विधान से मां सावित्री की पूजा अर्चना की । इस मौके पर आरती पांडेय, ममता श्रीवास्तव, रूबी रानी, आशा, पूनम, कंचन तिवारी, कालिन्द्री शुक्ला, समेत सैकड़ो महिलाओं ने एकत्र होकर मुंडावीर बाबा मंदिर परिसर में लगे वट वृक्ष के सामने बैठ कर सावित्री देवी की कथा सुन मां सावित्री के गीत गाकर कर भाव विभोर होकर पूजन में भाग लिया और एक दूसरे को पति की लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी ।