शनिवार, 22 जून 2024

मऊ :सभासद पर कार्यालय मे घुसकर कार्मचारियो से अभद्रता का आरोप।||Mau: Councillor accused of entering office and misbehaving with employees.||

शेयर करें:
मऊ :
सभासद पर कार्यालय मे घुसकर कार्मचारियो से अभद्रता का आरोप।
■ ईओ ने जिलाधिकारी को पत्रक  देकर सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दो टूक :कोपागंज (मऊ): शुक्रवार को कुर्थी जाफर पुर नगर पंचायत कार्यालय में सभासद द्वारा कर्मचारियों को धमकाने अभद्र व्यवहार करने के साथ ही मना करने के बावजूद वीडियो बनाने और टेबल पर रखे फाइल से गोपनीय दस्तावेज निकालने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। नगर पंचायत के कर्मचारी जहां पूरे मामले की जांच कर आरोपी सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वहीं ईओ ने भी कर्मचारियों के शिकायती पत्र के सम्बंध में डीएम को लिखित पत्र सौंपकर जांच कर सभासद के खिलाफ कार्रवाई माग की है।  ईओ शिवमूर्ति ने उपरोक्त नगर पंचायत कर्मियों के शिकायती पत्र के सम्बंध में जिलाधिकारी को पत्रक देकर अवगत कराया कि बीते शुक्रवार को काली माता के मंदिर पर सुबह साढ़े पांच बजे योग दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए थे। सुबह जल्दी आने के कारण नास्ता नहीं कर पाये थे। जिसके कारण नगर पंचायत के कर्मचारी नास्ता व कपड़े बदल कर अपने-2 कार्यों हेतु क्षेत्र में कार्य देख रहे थे। कार्यालय के कुछ कर्मचारी नास्ता करने हेतु बाजार में गये थे। लिपिक / टैक्स कलेक्टर किसी काम से जिले पर एल०बी०सी० के यहाँ ज्यों ही निकले उसी दौरान समय लगभग दोपहर एक बजे बजे सभासद चन्दन चौबे कार्यालय में आये सभी को ढूढने लगे कि ई०ओ० साहब कहाँ हैं, बड़े बाबू कहाँ हैं।  कर्मचारीयों ने बताया कि ई०ओ० साहब सुबह योगा में आये थे। उनकी मीटिंग है जिले पर गये हैं। बाबू के बारे में बताया कि वह भी कलेक्ट्रेट गये है। इतना कहने पर सभासद कहने लगे कि तुम सब लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। इसके बाद सभासद एक एक कर के सभी कक्ष में घुस गये एवं अन्दर विडियो बनाने लगे । कर्मचारियों के मना करने के बावजूद सभासद जाति सूचक गालियाँ देते हुए कहने लगे कि हमारी पिस्टल तो देखे हो न, जो लेकर आता हूँ समझ लेना। यहां तक कि सभासद ने टेबल पर रखी फाईल से कागज भी निकाले एवं लेकर चले गये।                                                  ईओ ने जिला अधिकारी को दिए गए पत्रक में लिखा है कि पूर्व में भी कार्य व्यवहार उक्त सभासद के ऐसे रहे कि कार्यालय में आकर बाबू पर दबाव बनाने लगते है कि फाईल दो इसका फोटो लेना है कहने पर मानते नहीं हैं। इस तरह आये दिन कर्मचारीयों को कार्यालय एवं कार्यालय के बाहर डर एवं खौफ का माहौल बना रहता है। ईओ ने उपरोक्त कर्मचारीयों की शिकायती पत्र के सम्बन्ध‌  जिलाधिकारी को अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। ताकि नगर पंचायत के कर्मचारी कार्यालय में निर्भीक एवं निडरता से कार्य सुचारू रूप से कर सकें।‌