रविवार, 23 जून 2024

मऊ :पुलिस मुठभेड़ मे हिस्ट्रीशीटर घायल हुआ गिरफ्तार।||Mau: History sheeter injured and arrested in police encounter.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस मुठभेड़ मे हिस्ट्रीशीटर घायल हुआ गिरफ्तार।
◆कब्जे से एक अवैध पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस व खोखा बरामद।
देवेंद्र कुशवाहा।
दो टूक : मऊ जनपद के पुलिस टीम ने आंपरेशन लगड़ा के तहत एक टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमश के बॉय पैर मे गोली लगी है और उसके पास से पुलिस को अवैध पिस्टल एवं कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया। मुठभेड़ की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुचे और मौका मुआयना किया। गिरप्तार बदमश के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक गम्भीर मुकदमे दर्ज है।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर  अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एसओजी, स्वाट,सर्विलांस एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी।
 बीती रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत किन्नूपुर रेलवे अण्डरपास के पास से रात्रि लगभग 10ः30 बजे पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर टाप टेन अपराधी (हिस्ट्रीशीटर) अभिमन्यू उर्फ मन्नू पुत्र कन्हैया निवासी हनुमान नगर थाना कोतवाली जनपद मऊ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर एवं एक जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा। जवाबी फायरिंग के दौरान उक्त के बांये पैर में गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है।
गिरफ्तार बदमाश का नाम अभिमन्यू उर्फ मन्नू पुत्र कन्हैया निवासी हनुमान नगर थाना कोतवाली जनपद मऊ का रहने वाला है जिसके पास एक अवैध पिस्टल 32 बोर। एक जिंदा व 02 खोखा कारतूस 32 बोर का बरामद हुआ है
गिरफ्तार बदमश का अपराधिक इतिहास।
1. मु0अ0सं0 16/18 धारा 147,323,336,427,452,504,506 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
2. मु0अ0सं0 118/19 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली मऊ।
3. मु0अ0सं0 133/21 धारा 3/25 आयु0 अधि0 थाना कोतवाली मऊ।
4. मु0अ0सं0 236/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली मऊ।
5. मु0अ0सं0 260/21 धारा 147,148,308,323,341,504,506 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
6. मु0अ0सं0 429/17 धारा 147,323,336,427,452,504,506 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
7. मु0अ0सं0 444/22 धारा 323,504,506 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
8. मु0अ0सं0 477/20 धारा 506 भादवि व 67ए आईटी एक्ट थाना कोतवाली मऊ।
9. मु0अ0सं0 543/22 धारा 307,34,504,506 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
10. मु0अ0सं0 555/22 धारा 307,34 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
11. मु0अ0सं0 681/14 धारा 356,392 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
12. मु0अ0सं0 1341/14 धारा 109,41 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
13. मु0अ0सं0 152/22 धारा 147,148,149,307,323 भादवि थाना हलधरपुर मऊ।
क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय की
 बाइट-