मऊ :
अवैध खनन कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली सीज।
◆अवैध मिट्टी खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज
क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार की दोपहर अवैध खनन कर रही जेसीबी सहित पांच ट्रैक्टर ट्राली को नायब तहसीलदार ने मौके पर पकड़कर अदरी पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी सहित पांच ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी से भरा सीज कर दिया। इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक पोखरी की खोदाई कर रहे जेसीबी मशीन की ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर उप जिलाधिकारी सदर को भेजा दिया। उसके बाद उप जिलाधिकारी आशुतोष गिरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर अवैध खनन कर रही जेसीबी सहित पांच ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी लोडकर उसे ले जा रहे हैं। जिसको नायब तहसीलदार ने कब्जे में लेकर अदरी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। जहां सभी को सीज करने का आदेश दे दिया। जेसीबी मशीन व पांच ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदी हुई अदरी चौकी पर खड़ी है।
इस सन्दर्भ में खनन विभाग अधिकारी पूनाराम ने बताया कि नायब तहसीलदार ने एक जेसीबी व पांच ट्रैक्टर ट्राली सीज किए हैं। इस मौके पर खनन विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल व अदरी चौकी की पुलिस मौजूद रही है