मऊ :
चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियों के साथ जीत-हार की राजनीतिक चर्चा।।
देवेन्द्र कुशवाहा।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी लोकसभा की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से लेकर शनिवार रात तक प्रत्याशियों के समर्थक अपने तर्क और आंकड़ों से अपने प्रत्याशी को जीत का अंदाजा लगाने मे जुटे हुए है।
विस्तार:
घोसी लोकसभा मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से लेकर शनिवार रात तक प्रत्याशियों की जीत-हार की चर्चा चाय की दुकान से लेकर सड़क पर आम बनी है। घोसी लोकसभा 28 उम्मीदवार मैदान मे अपना अपना भाग्य आजमा रहे है लोकसभा मे पांच विधानसभा है जिसमे सुबह7 से 6शाम टोटल मतदान प्रतिशत घोसी विधान सभा 55.99 सदर मऊ विधानसभा
55.16 मधुबन विधानसभा54.15मुहम्मदाबाद विधानसभा 58.14 रसडा विधानसभा 51.58 मतदान का प्रतिशत मतदाता हुआ।।
शहरी क्षेत्र के होटल, चाय दुकान में शनिवार कि दोपहर से ही राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर आपस में चर्चा करते नजर आए। कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित बता रहे हैं। चर्चा में बूथ स्तर पर भी प्रत्याशियों का आंकलन कर जीत सुनिश्चित बताई जा रही है। साथ ही इस बात का आकलन किया जा रहा है घोसीलोकसभा के 5 विधानसभा कौन कौन साइकिल पक्ष मे मतदान किया छडी पक्ष कहा मतदान हुआ हाथी के पक्ष मे कहा मतदान कैची पक्ष मे कहा मतदान हुआ कोट के पक्ष मे कहा मतदान हुआ केतली के पक्ष कहा मतदान हुआ कौन रहा सबसे आगे किस बूथ पर प्रत्याशी को कितना मत मिला, कौन आगे चल रहा है और कौन जीत रहा है।