शनिवार, 29 जून 2024

मऊ : जल निकासी एवं रास्ते की समस्याओ से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।||Mau: Villagers struggling with problems of water drainage and roads staged a protest.||

शेयर करें:
मऊ : 
जल निकासी एवं रास्ते की समस्याओ से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
दो टूक :  मऊ जनपद के कोपागंज रास्ते की समस्या और गंदगी के बीच मुसीबत झेल रहे लाडन पुर चेरा राम नट और दलित बस्ती के ग्रामीणों ने शनिवार  विरोध प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक अधिकारियों पर समस्या के समाधान के बजाय उपेक्षा का आरोप लगाया  किया। ग्रामीणों ने कहा कि काफी समय से रास्ता और गंदे पानी की समस्या से झेल रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है । कहा कि वोट लेने के लिए नेता आते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई आता नहीं। कहा कि बस्ती में जाने वाला खड़ंजा पूरी तरह टूटकर छठी ग्रस्त हो गया  है। नालियां भी टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है। घरों का गंदा पानी खड़ंजा पर बह रहा है  जिसके चलते रास्ते में गन्दगी फैली रहती है। ‌कहा कि खड़ंजा क्षतिग्रस्त होने से 
 बस्ती के लोग दूसरे के खेतों से होकर आते-जाते हैं। किसी के यहां शादी पड़ गई तो रास्ता होकर भी बारात दूसरे के खेतों से होकर जाना पड़ता है।‌बिमा‌र और बुजुर्ग लोगों को इस रास्ते से जाने के लिए काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ती है । आरोप लगाया कि प्रधान उनका सुनता नहीं।  विरोध प्रदर्शन के दौरान रुखसाना ,सुल्तान शकील कुंती शबाना, प्रतिभा, जरीना, मुख्तार,खलील, जोगिंदर शर्मा,ललचू, हुसैन ,अ हमद, पप्पू आदि मौजूद थे।