शनिवार, 1 जून 2024

मऊ :भीषण गर्मी मे मतदाताओं मे रहा उत्साह,लोकतंत्र मे दिया सहयोग।||Mau: Voters were enthusiastic in the scorching heat and supported democracy.||

शेयर करें:
मऊ :
भीषण गर्मी मे मतदाताओं मे रहा उत्साह,लोकतंत्र मे दिया सहयोग।।
देवेन्द्र कुमार।
दो टूक : लोकसभा के सातवें चरण के मतदान मे मऊ जनपद के घोसी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को कोपागंज ब्लॉक व थाना क्षेत्र में मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए ईवीएम का बटन दबाया। सुबह 7 बजे से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया। प्रचण्ड गर्मी के चलते मतदाता ने सुबह ही मत का प्रयोग करना उचित समझा। जिससे मतदान केंद्रों पर लम्बी लाइन लगी रही। दिन चढ़ने के साथ लाइनें छोटी होने लगी व दोपहर को कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा हो गया या कम मतदाता नजर आये। शान्ति पूर्ण ढंग से मतदान होता रहा। हालांकि टेम्परेचर अन्य दिनों की अपेक्षा कम था लेकिन मतदाता घरों से कम निकले। 
■ कोपागंज क्षेत्र के इटौरा डोरीपुर बूथ सं 188 पर सुबह ही ईवीएम मशीन खराब होने से करीब डेढ़ घंटे चुनाव बाधित रहा। नयी मशीन से मतदान शुरू हुआ। वहीं कम्पोजिट विद्यालय कोपागंज व अन्य मतदान केंद्रों पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इसके अलावा चुनाव में लगी फोर्स व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार चक्रमण करते रहे। 
मताधिकार के प्रयोग करने में विकलांग, बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। राष्ट्रीय मार्ग 29 पर वाहनों व लोगों का आवागमन नाम मात्र रहा तथा सन्नाटा पसरा रहा। कोपागंज बाजार व आसपास क्षेत्र की दुकानें बंद रही। छिटपुट चाय पान की दुकानें ही खुली थी। और शाम तक लोग घरों से निकल कर रहे मतदान।
घोसी  में टोटल 6 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत। 
विधानसभा वार 
घोसी  55.99
मऊ  सदर55.16
मधुबन 54.15
मुहम्मदाबाद 58.14
रसडा51.58