सोमवार, 17 जून 2024

मऊ :बकरीद की नमाज अदा कर आपसी भाईचारा और मुल्क की तरक्की के लिए मांगी दुआ। ||Mau:After offering Namaz on Bakrid, prayers were offered for mutual brotherhood and progress of the country.||

शेयर करें:
मऊ :
बकरीद की नमाज अदा कर आपसी भाईचारा और मुल्क की तरक्की के लिए मांगी दुआ। 
मस्जिदों और ईदगाहों पर तैनात रहे पुलिस पुलिस के जवान।
मऊ :अमन चैन शांति और आपसी भाईचारे का पैगाम देने वाला बकरीद का त्योहार सोमवार को अकिकत के साथ मनाई गई। भातकोल मोड़ पर स्थित ईदगाह और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की और आपसी भाईचारा बनाए रखने और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाई दी। त्योहार को लेकर छोटे बच्चों में खूब उत्साह रहा । अकीकतमदो ने कि नमाज पढ़ने के बाद बकरों की कुर्बानी दी जाएगी। कहा कि कुर्बानी का दौर लगातार तीन दिनों तक चलता रहेगा। नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन भी काफी चौकस रहा।‌ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मस्जिदों और ईदगाह पर तैनात रहे। उधर बकरीद पर प्रतिबंधित जानवरों को लेकर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी रही।