मऊ :
पुलिस ने तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी के लाखों का माल बरामद किया।
दो टूक : पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में व्यापक सीसीटीवी फुटेज एनालसिस के उपरांत एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना सरायलखन्सी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब बिते 21 देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर अलीनगर राघोपट्टी पुलिया के पास से अभियुक्तगण अमन पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय निवासी बुढ़ावे, ओमकार सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र उमाकान्त सिंह निवासी अलीनगर थाना सरायलखंसी, दीपक मद्धेशिया पुत्र प्रकाश मद्धेशिया निवासी रेलवे फाटक के पास थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के कब्जे से चोरी के 01 मंगलसुत्र, 01 जोड़ी टप्स, 01 अँगुठी, 04 अदद चूड़ी ( पीली धातु ), 03 जोड़ी पायल, 3 अदद सिक्का, 01 अदद चेन, 10 अदद विछिया (सफेद धातु ), 01 जोड़ी सुई धागा कान मे पहनने वाला, 01 अदद Realme c65 5G माँडल RMX 3997 चोरी के पैसे से खरीदा हुआ । 01 अदद ओप्पो मोबाइल व नगद 15000 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद जेवरात थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 219/24 धारा 457,380 भादवि से सम्बन्धित पाये गये उक्त अभियोग में धारा 411 की बढोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया।
*