मऊ :
आर्केस्ट्रा डांस में फारिग करने वाला युवक आरेस्ट, तमन्चा व कारतूस बरामद।।
दो टूक : जनपद मऊ के थाना कोपागंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान ग्राम शाहपुर उसर में बिते 24 मई को बारात में आर्केस्टा कार्यक्रम में डांसरों के साथ तमन्चे के साथ डांस करते हुए व्यक्ति के संबंध में थाना स्थानीय पर जॉच पडताल के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर इन्दारा अदरी मार्ग से नाबालिक के पास से एक अदद प्रतिबंधित बोर तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद किया गया । उक्त नाबालिक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया ।