गुरुवार, 13 जून 2024

लखनऊ : साइबर ठगों की नई चाल,बिना OTP खाते से निकाल लिया लाखों की नगदी।||Lucknow: The new trick of cyber thugs, without the OTP account was withdrawn from the cash of lakhs.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर ठगों की नई चाल,बिना OTP खाते से निकाल लिया लाखों की नगदी।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाले बैंक खाताधारक के खाते से  बिना जानकारी शेयर किए बिना साइबर ठगों ने लाखो रूपये निकल लिया । पैसे निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । 
विस्तार
थाना आशियाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली रोड शारदा नगर योजना के रजनी खंड में अपने परिवार संग रहने वाले मनोज पाण्डेय पुत्र अवनीश पाण्डेय की माने तो एयरटेल के माध्यम से उन्होंने पैसों के लेनदेन के लिए अपना एकाउंट बना रखा हैं । बीते 30 अप्रैल को उनकी जानकारी के बगैर एक लाख 36 हजार रूपए उनके खाते से कट गए । खाते से पैसे कटने की जानकारी होने पर पीड़ित खाता धारक ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की लिखित शिकायत पर बुधवार देर शाम आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।