लखनऊ :
जेष्ठ माह के तीसरे शनिवार को PGI थाने पर भण्डारे का हुआ आयोजन।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना PGI परिसर में में ज्येष्ठ माह के तीसरे शानिवार अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही ठंडे पानी का भी आनंद लिया।
जानकारी के मुताबिक भंडारे में बूंदी के अलावा पूड़ी, सब्जी, छोला, चावल का वितरण किया गया। इंस्पेक्टर PGI बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस भी समाज का हिस्सा है। उनका दायित्व बनता है कि इस प्रकार से भंडारे आयोजित किए जाएं। पब्लिक और पुलिस के तालमेल का होना जरूरी है। इस मौके काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।