लखनऊ :
PGI क्षेत्र मे रिटायर कर्नल समेत तीन लोगों का घर मे मिला शव।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में सेवा निवृत सैन्य अधिकारी सहित तीन लोगों का घरो मे शव मिलने पर पुलिस महकमे हड़कंप मच गया।
पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
विस्तार:
प्रथम घटना- रिटायर कर्नल के वी जी अय्यर सेना से सेवानिवृत्त होकर मकान - 1033 सेक्टर 3, रक्षा खण्ड, एल्डिको उद्यान 2, राय बरेली रोड पीजीआई, लखनऊ में रहते हैं।पत्नी की मृत्यु हो चुकी है एक बेटा विदेश में तो दूसरा हैदराबाद में कार्यरत है।
मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद में रहने वाले बेटे ने अपने पिता को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा,दूसरे दिन फोन किया तो फोन बंद हो गया,तब उसने पीजीआई पुलिस को सूचना दे कर जानकारी चाही,सूचना चौकी प्रभारी श्वेता सिंह हमराह के साथ उपरोक्त मकान पर पहुंची तो उन्हें घर भीषण बदबू आई, तो उन्होंने हैदराबाद में रहने वाले पुत्र को घटना की जानकारी दी,पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे ने कहा है कि वह घर आ रहा है उसके बाद ही घर का ताला तोड़ा जाए।पुलिस बेटे के आने का इन्तजार कर रही है।
◆ दूसरी घटना- वोरिंग मिस्त्री सोनू रावत पुत्र पुत्ती लाल रावत 40 वर्ष हैवत मऊ मवैया निवासी अपने यमुना पुरम कालोनी मकान मे अकेले रहता था उसकी पत्नी छोड़कर जा चुकी है उसके कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा कि शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है और उसकी हालत खराब है।
पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
◆ तीसरी घटना--
सरजू प्रसाद,ने अपने कमरे में पंखे के हुक से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली,मृतक वृन्दावन योजना में अपनी मां के साथ रहता है।पत्नी से विवाद के बाद वह छोड़कर जा चुकी है दहेज उत्पीड़न के मामले मे जेल जा चुका था।मृतक ई रिक्शा चलाता है।और उसकी मां पीजीआई अस्पताल में नर्स है पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक जेल से आने के बाद नशा करने लगा था गुरुवार को घर मे फांसी लगा लिया।