PGI मे निर्माणाधीन काम्पलेक्स मे मजदूर का मिला शव।।
◆थाना क्षेत्र मे चार दिन मे मिल चुका सात शव।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके तेलीबाग में देशी शराब ठेका के समाने निर्माणाधीन काम्प्लेक्स मे शुक्रवार की सुबह एक मजदूर का शव मिलने की सूचना पर इस्पेक्टर बृजेशचन्द एवं तेलीबाग पुलिस चौकी इंचार्ज बलराम दुबे मौके पर पहुचे और शव को कब्जे मे लेकर जुटी भीड़ से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन नही हो सकी। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
थाना पीजीआई इस्पेक्टर बृजेशचन्द तिवारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग दोपहर तेलीबाग चौराहे से वृन्दावन योजना जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन काम्प्लेक्स मे एक 45 वर्षीय मजदूर का शव मिला है जिसकी शिनाख्त नही हो सकी है स्थानीय लोगों ने यही घुम फिर कर रहता था नशे का आदी है। विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।