गुरुवार, 27 जून 2024

लखनऊ :PGI मे इलाज कराने आए युवक ने होटल में किया सुसाइड।।||Lucknow:A young man who came to PGI for treatment committed suicide in a hotel.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI मे इलाज कराने आए युवक ने होटल में किया सुसाइड।।
◆सास का उपचार कराने पीजीआई अस्पताल आया था युवक।
दो टूक : लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र के एक निजी होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
पीजीआई इंस्पेक्टर ब्रजेशचंद्र तिवारी ने बताया कि अंकुर श्रीवास्तव 31 वर्ष,पुत्र अरविन्द श्रीवास्तव,थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर ने आत्महत्या कर ली है उनकी सास का उपचार पीजीआई अस्पताल में चल रहा है।
घटना के समय मृतक के  घर वाले  पीजीआई अस्पताल मरीज के पास में थे।वहां से लौट के  होटल आदित्य इन में आए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने  घर वालों की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़कर मृतक को बाहर निकाला गया।पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चला है,कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है।