लखनऊ :
PGI क्षेत्र में नशेबाजी में युवक की गोली मारकर हत्या,इलाके मे दहशत।।
साथियों ने पहुचाया अस्पताल इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस हिरासत मे दो।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे गुरुवार देर रात शराब पार्टी के दौरान कहासुनी के बाद एक युवक के पीछे सिर मे गोली मार कर लहूलुहान कर दिया। साथियों ने घायल अवस्था मे ट्रामा सेण्टर ले गए जहाँ इलाज के दौरान युवक मौत हो गए ।सूचना पर पहुची पुलिस ने शराबी दो साथियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ में जुटी है।फिलहाल अभी बेपन बरामद करने मे पुलिस नकाम रही। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई इलाके तेलीबाग लौंगा खेड़ा गॉव के रहने वाला अभिषेक यादव उर्फ डॉन बऊआ अपने साथी शहजाद ऊर्फ लल्लू,विशाल चौधरी, के अपने नाना के प्लाट मे जमकर शराब की पार्टी चली और इसी दौरान कहासुनी के बाद किसी ने शहजाद उर्फ लालू के सिर पीछे से गोली मार दी। गोली लगने पर शहजाद ऊर्फ लल्लू जमीन पर गिर पड़ा इसके साथी बऊआ और विशाल आनन फानन मे घायल को केजीएमयू ट्रामा सेण्टर ले गए जहाँ इलाज के दौरान शहजाद ऊर्फ लल्लू को डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुची पुलिस ने बऊआ और विशाल चौधरी को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु कर दी। विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
■ पॉच हजार गैंग का मृतक युवक है सदस्य।
स्थानीय लोगों के अनुसार मोची के काम करने झूमर अली अपनी पत्नी सफिकुल निशा औरतीन बेटे रिजवान ,साहिल और शहजाद ऊर्फ लल्लू के साथ नटखेड़ा लौगा खेड़ा तेलीबाग पीजीआई मे झुग्गी डाल कर रहते है। इनका छोटा बेटा शहजाद ऊर्फ लल्लू पास के अभिषेक यादव उर्फ डॉन बऊआ के घर का घरेलू नौकर है। और बऊआ पांच हजार नामका गैंग चलता है जिसमे बहुत सारे युवा लड़के गैंग के सदस्य है इस गैंग का विशाल चौधरी और मृतक शहजाद ऊर्फ लल्ल्रू भी सदस्य है। मृतक लल्लू की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है।
मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को अभी कोई लिखित सूचना नही दी है। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपी युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही।।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र तेलीबाग लौगा खेड़ा नटखेड़ा में गोली लगने से शहजाद ऊर्फ लल्लू की मौत हो गई है मृतक युवक के सिर मे गोली लगी हुई है।मृतक युवक के दो साथी बउआ और विशाल चौधरी को हिरासत मे लेकर घटना की छानबीन की जा रही है प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश में वारदात की बात सामने आ रही है सुरक्षा और शांति को लेकर घटना स्थल भारी पुलिस फोर्स तैनात है पुलिस अग्रेत विधिक कार्यवाही कर रही है।।