मंगलवार, 18 जून 2024

मऊ : RPF ने यात्री का खोया बैग व मोबाइल खोजकर यात्री को किया सुपुत्र।||Mau : RPF found the lost bag and mobile of a passenger and rescued him.||

शेयर करें:
मऊ : 
RPF ने यात्री का खोया बैग व मोबाइल खोजकर यात्री को किया सुपुत्र।।
दर्ज टूक : रेलवे सुरक्षा बल चौकी इन्दारा आपरेशन अमानत के अंतर्गत यात्री का बैग व मोबाइल यात्री को किया सुपुत्र।
विस्तार:
रेलवे सुरक्षा बल मऊ की सूचना पर गाड़ी संख्या 05478 के कोच संख्या 238642 मे एक लगेज बैग व एक पिट्ठू बैग तथा एक मोबाइल छूटे होने की सूचना पर इन्दारा स्टेशन प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुनील कुमार यादव द्वारा उक्त गाड़ी के उक्त कोच से प्राप्त कर निगरानी में रखा गया था। एक यात्री नाम पता दीक्षा राय D/O अनिरुद्ध राय निवासी ग्राम बसीया राम थाना दोहरीघाट,जिला मऊ।चौकी पर उपस्थित हुई तथा बताइ कि उक्त गाड़ी से वह रामबाग से सामान्य टिकट लेकर दोहरीघाट आने के क्रम मे मऊ स्टेशन पर पानी खरीदने के लिए गाड़ी से उतरने के दौरान गाड़ी प्रस्थान कर गयी और उनका बैग व मोबाइल गाड़ी मे छूट गया।जिसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट मऊ पर दी l बाद पूछताछ बैग में रखे सामानों का मिलान कर आधार कार्ड की छाया प्रति प्राप्त कर मंगलवार को इंदारा आरपीएफ चौकी हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह यादव व उप निरीक्षक हृदयानंद तिवारी द्वारा उक्त बैग यात्री को सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा बैग व उसमें रखे सामान की कीमत रुपया 18500 बताया गया ।यात्री द्वारा अपना सामान सुरक्षित पाकर आरपीएफ की काफी प्रशंसा की।