शुक्रवार, 14 जून 2024

सुल्तानपुर :RS सेवा संघ जरुरत मंदो को मुफ्त खाना खिला कर पेश कर रहा मानवता की मिशाल।||Sultanpur: RS Seva Sangh is presenting an example of humanity by providing free food to the needy.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
RS सेवा संघ जरुरत मंदो को मुफ्त खाना खिला कर पेश कर रहा मानवता की मिशाल।
◆राज्य मेडिकल कालेज में 270 और रेलवे स्टेशन पर 133 जरूरतमन्दों भोजन कराया गयाः
दो टूक : साहस ,सहयोग, संकल्प और समर्पण की भावना से परिपूर्ण निःस्वार्थ सेवा भाव से राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के वॉलिंटियर्स द्वारा मरीजो तीमारदारों यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा कर मिसाल पेश कर रहे है।किसी भूखे इंसान को भोजन कराने पर आप कैसा महसूस करते है क्या आपने कभी किसी भूखे को भोजन खिलाया है उस का अनुभव कैसा होता है अगर किसी इंसान को भूख के समय आपने भोजन दिया है तो उसकी आत्मा की तृप्ति आपको अपने आप ही आनन्दित करेगी।मनुष्य की कुछ जरूरतें ऐसी होती है,जो पूरी न हो तो इंसान व्याकुल हो जाता है जैसे भूख और प्यास अगर किसी भूखें को भोजन कराते है तो गर्व का अनुभव होता है और हमे हृदय से यह अनुभूति होता है कि हमने कुछ किया ।इसी मानवीय जीवन पर आधारित संवेदनाओं को कृतार्थ करने की सोच को लेकर रास्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के वॉलिंटियर्स द्वारा सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को स्वशाषी राज्य चिकित्सा कालेज एव जिला चिकित्सालय /जिला महिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर गेट के सामने फरवरी 2023 से निःस्वार्थ जन सहयोग के माध्यम से जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का कार्य निरन्तर संपादित किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 जून को बृहस्पतिवार देर शाम राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष मेराज अहमद खान के अगुवाई में स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ कुसुम लता ने भोजन की थाली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उधर रेलवे स्टेशन गेट के सामने शिक्षक ए आर पी अजीत सिंह यादव ने यात्रियों जरूरतमन्दों को भोजन की थाल वितरित किया।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि इस भीषण झुलसा देने वाली गर्मी में संघ के कार्यकर्ताओं ने 403 भोजन की थाल तैयार किया गया था आज के मेन्यू में अरहर की दाल ,आलू सोयाबीन की सब्जी ,रोटी और चावल शामिल किया गया था। राजकीय मेडिकल कालेज में 270 और रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर गेट के सामने 133 जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन कराया गया।भोजन वितरण के प्रमुख सहयोगियों में प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानों,सत्य प्रकाश वर्मा,हसन खान,विजय निगम,डॉ शादाब खान,सरदार गुरप्रीत सिंह,राशिद खान,राशिद वर्दी टेलर,आसिफ खान,इंजीनियर दानिश खान,आदिल, समीर ,बैजनाथ प्रजापति, जाकिर,सुल्तान सलाहुद्दीन खान,सुफियान खान  इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।