लखनऊ :
SDO ने छापा मारकर पकड़ी बिजली चोरी:मस्जिद की आड़ में हो रही थी चोरी।
दो टूक : लखनऊ निलमथा के शारदा नगर में मस्जिद और उसकी आड़ में बिजली चोरी पकड़ी गई चोरी का खुलासा होने पर एक समुदाय के लोगों ने छापा मारने गई टीम से अभद्रता करते हुए हंगामा किया।
विस्तार: लखनऊ रायबरेली रोड़ उतरठिया पॉवर हाउस के एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ निलमथा के शारदा नगर में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जांच पड़ताल कर रहे थे,जहां स्थित एक मस्जिद में 5 ए सी चल रहे थे,मस्जिद में कोई कनेक्शन नहीं था,वहीं उसके पीछे बने दो मंजिला मकान में 9 किरायेदार थे।जिसमे मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। मस्जिद और मकान दोनों का मालिक कैयूम नामका व्यक्ति है।