लखनऊ :
SGPGI कैम्पस के जंगल में लगी आग दमकल की चार गाड़ियो ने पाया काबू।
दो टूक : लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के परिसर स्थित जंगल में शुक्रवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई,देखते देखते जंगल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया।
सूचना पर पहुंची पीजीआई फायर स्टेशन की चार गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
पीजीआई फायर स्टेशन प्रभारी माम चंद ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।आग जंगल में लगी थी, कारणों का पता नहीं चला।आग से किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।