लखनऊ :
STF ने नकली खाद फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़,भारी मात्रा में माल बरामद।
दो टूक : UP एस०टी०एफ० टीम ने छापेमारी कर लखनऊ के थाना महिगवा क्षेत्र कन्हईपुर कुम्हरावा गॉव में अवैध रूप से संचालित खाद बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नकली खाद, एवं खाद बनाने के रसायन आदि बरामद किया। मौके से मिले तीन लोग को हिरासत मे लेकर पूछताछ करते हुए
महिगवा थाना मे दाखिल किया।
विस्तार:
अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत काफी समय से जनपद लखनऊ के ग्रामीण इलाके में नकली खाद बनाने एवं लखनऊ सहित आस-पास के जनपदों में बिक्री करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
STF उ०नि० पवन कुमार सिंह, उ०नि० फैजुद्दीन सिद्दीकी, मु०आ० रमाशंकर चौधरी, राघवेन्द्र तिवारी, सुरज कुमार, आरक्षी सुधीर कुमार की एक टीम छानबीन करते हुए सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि लखनऊ के क्षेत्र कन्हईपुर कुम्हरावा गॉव में अवैध रूप से नकली खाद की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. जिसमें विभिन्न कम्पनियों के नाम पर नकली खाद बनायी जा रही है एवं आस-पास के जनपदों में उसकी सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त सूचना से जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह को अवगत कराते हुए उनको साथ लेकर महिगवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कन्हईपुर कुम्हरावा, बी० के०टी० स्थित राजू के मकान में संचालित हो रहे अवैध खाद फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया गया। उक्त अवैध फैक्ट्री में राजू पुत्र रामनाथ एवं संजय कुमार पुत्र राधेश्याम एवं नीरज पुत्र राधेश्याम अवैध खाद बनाते हुए पाये गये एवं मौके से भारी मात्रा मे नकली खाद एवं बनाने के उपकरण बरामद हुआ।
मौके पर अवैध खाद बनाते हुए व्यक्तियों राजू पुत्र रामनाथ, संजय कुमार पुत्र राधेश्याम एवं नीरज पुत्र राधेश्याम ने पूछताछ पर बताया कि यह अवैध खाद फैक्ट्री का मालिक सागर शुक्ला पुत्र बृज कुमार नि० सिविल लाइन्स सीतापुर है। सागर शुक्ला द्वारा ही नकली खाद तैयार कराने का सारा सामान उपलब्ध कराया जाता है। जिस पर इनके द्वारा आई०पी०एल० ब्राण्ड के नाम से अवैध खाद तैयार कराकर लखनऊ एवं आस पास के जनपदों में सप्लाई किया जाता है।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा उक्त अवैध खाद फैक्ट्री को सील करके अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। ग्रहित किये गये 06 नमुने विश्लेषण हेतु लैब को प्रेषित किया गया है।