रविवार, 2 जून 2024

लखनऊ :STF ने शातिर ठग किया गिरफ्तार: बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का देता था झांसा।||Lucknow:STF arrested a cunning thug: He used to deceive unemployed people by promising them government jobs.||

शेयर करें:

लखनऊ :

STF ने शातिर ठग किया गिरफ्तार: बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का देता था झांसा।।

दो टूक : UP एसटीएफ ने बेरोजगार नवयुवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम उनको फर्जी नियुक्ति-पत्र देकर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड अमित कुमार को लखनऊ से पकड़ कर थाना ठाकुरगंज मे दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

विस्तार:

दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ०उ०प्र० के अनुसार बेरोजगार नवयुवकों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनको फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे करोड़ों रूपये की ठगी करने का मामला थाना ठाकुरगंज दर्ज है जिसकी विवेचना की जा रही है इसी दौरान जालसाजी करने वाले गैंग के सरगना की सक्रिय होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम के उ०नि० हरीश सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम मु०आ० विनोद यादव, मु०आ० सुनील कुमार यादव, मु०आ० पवन सिंह बिसेन की गठित कर इनके आने जाने के स्थानों व ठिकानों की जानकारी आदि एकत्रित की बीते एक जून शनिवार शाम को पीडित राहुल यादव की सूचना पर उक्त फर्जी सरकारी नौकरी दिलाने वाला गैग का सरगना अमित यादव निवासी हुसैन पुर जनपद गाजीपुर को गऊघाट चौकी, पीपे वाले पुल के पास, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से 28 अदद छायाप्रति नियुक्ति-पत्र विभिन्न विभागों के।,एक रबर स्टैम्प विद्युत सेवा आयोग।,9 छायाप्रति बैंको के कैंसिल चेक,समेत तमाम समान की बरामदगी हुई।

■  पूछताछ पर अमित कुमार यादव उपरोक्त ने बताया कि वह बेरोजगार ,ग्रामीण क्षेत्र के नव-युवकों से सरकारी नौकरी (मेट्रो, बिजली विभाग, रेलवे विभाग, कृषि विभाग, फर्टीलाइजर विभाग, भारतीय खाद्य निगम, इनकम टैक्स विभाग) दिलाने के नाम पर ठगी करता था। प्रति व्यक्ति 03 से 05 लाख रूपये लेकर अलग-अलग विभागों में भर्ती कराने के नाम पर पैसा लेता था। फर्जी हस्ताक्षर बनाकर नियुक्ति-पत्र तैयार करता था और युवको से पैसा लेकर उनको फर्जी नियुक्ति पत्र की छायाप्रति देता था, जिससे युवको को भरोसा हो जाता था। कुछ समय बाद किसी बहाने से युवको को दिया हुआ फर्जी नियुक्ति पत्र वापस भी ले लेता था। जिससे किसी युवको के पास कोई लिखित दस्तावेज न रह जाय और उन दस्तावेजो को बाद में जला देता था। जब लोगों को यह लगता था कि इसके द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र फर्जी है तो उनके द्वारा पैसे वापस करने का दबाव बनाया जाता है तो उनको किसी बैंक खाते का चेक दे देता था जिसमें कोई धनराशि ही नही रहती थी। गिरफ्तार जालसाज को थाना ठाकुरगंज मे दाखिल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।