रविवार, 2 जून 2024

सुल्तानपुर :गैरजनपद में चुनावी ड्यूटी के वक्त एसीओ की मौत,घर मे मचा कोहराम।।Sultanpur: ACO dies while on election duty in another district, chaos at home.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
गैरजनपद में चुनावी ड्यूटी के वक्त एसीओ की मौत,घर मे मचा कोहराम ।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के भिदूरा गांव निवासी उमेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व. दुखहरन मिर्जापुर में बतौर सहायक चकबंदी अधिकारी रुप में तैनात थे।लोकसभा चुनाव में इनकी ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगी थी।शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान उनकी तवियत अचानक खराब हो गई। वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने इलाज के लिए  उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान देर शाम सहायक चकबंदी अधिकारी उमेश श्रीवास्तव(53)वर्ष का निधन हो गया।सुचना पर पहुंचे पारिवारिक जनों ने मृतक के शव को घर ले आये।शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।शनिवार को दोपहर उनके पार्थिव शरीर का अयोध्या सरयू नदी तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
विस्तार:
तीन भाइयों में बड़े थे एसीओ:-
सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर क्षेत्र के भिदूरा  गांव निवासी मृतक सहायक चकबंदी अधिकारी उमेश श्रीवास्तव तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।मझला भाई वृजेश श्रीवास्तव गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान है।जबकि छोटा भाई संतोष श्रीवास्तव खेती किसानी व व्यवसाय करते है।
पत्नी बच्चों समेत परिजनों में मचा कोहराम:-
जयसिंहपुर ब्लाक क्षेत्र भिदूरा गांव के ग्राम प्रधान वृजेश श्रीवास्तव के बड़े भाई उमेश कुमार श्रीवास्तव (53)वर्ष का चुनावी ड्यूटी के दौरान अचानक निधन से मृतक एसीओ की पत्नी सुनीता व उनके चार बच्चों बेटी श्रुतिकीर्ति(25)वर्ष,  बेटे आदर्श(24) वर्ष,शिवम(22)वर्ष ,शुभम(20)वर्ष समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौत की सूचना पर सगे संबधियों मे शोक की लहर फैल गई। हिटवेव से मौत की अशंका जताई जा रही है।