शुक्रवार, 14 जून 2024

सुल्तानपुर : हार वो सबक है जो देती है बेहतर कल होने का मौका और बढ़गे जीत की ओर: डॉ आरए वर्मा।।||Sultanpur : Defeat is a lesson that gives us a chance to have a better tomorrow and move towards victory: Dr. RA Verma.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
हार वो सबक है जो देती है बेहतर कल होने का मौका और बढ़गे जीत की ओर: डॉ आरए वर्मा।।
◆भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मिली हार की विधानसभा वार की समीक्षा बैठक।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनपद में उम्मीद के बिल्कुल विपरीत रिजल्ट का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को पार्टी के पयागीपुर स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय पर भाजपा जिला पदाधिकारियों व विधानसभा संयोजकों की बैठक कर हार के कारणों की विस्तृत समीक्षा की गई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एक - एक विधानसभा में बूथवार हुई समीक्षा में विधानसभा संयोजकों ने हार के विभिन्न कारण बताएं। विपक्षी दलों द्वारा संविधान बदलने और आरक्षण को खत्म करने जैसे झूठ और भ्रम को फ़ैलाने से नुकसान की बात कही गई। बैठक में कांग्रेस के एक लाख रुपए के गारंटी कार्ड के माध्यम से वोटरों को गुमराह किये जाने से भी नुकसान होने की बात कही गई।समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा हार से हम निराश जरूर हैं,लेकिन हताश नहीं हैं।उन्होंने कहा हम हार के कारणों से सीख लेकर जीत की ओर आगे बढ़ेंगे।उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा हार वो सबक है जो आपको बेहतर कल होने का मौका देती है।उन्होंने कहा भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल नही यह एक मिशन है।भाजपा का मिशन दलित, पिछड़ों और वंचितों के हक को दिलाना है।भाजपा गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है और आगे भी मजबूती से करती रहेंगी।उन्होंने कहा हार को ताकत के रूप में प्रयोग कर आगे फिर जीत का इतिहास रचेंगे।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, श्याम बहादुर पाण्डे, धर्मेन्द्र कुमार,आनन्द द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,आलोक आर्या, सुनील वर्मा,पूजा कसौधन, राजेश सिंह, विनोद सिंह,जगदीश चौरसिया,अयोध्या प्रसाद वर्मा,बलराम मिश्रा,राघवेन्द्र श्रीवास्तव,रजनीश मिश्रा,राम चरित पाण्डे,प्रवीण मिश्रा आदि मौजूद रहे।