थाना धनपतगंज पुलिस ने आम रास्ता किया बंद गॉव वासियों भारी आक्रोश।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के थाना धनपतगंज की पुलिस के द्वारा सार्वजनिक एवं आम रास्ता बंद करने पर सैकड़ो ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है सुनवाई और न्याय न मिलन पर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
विस्तार:
ग्रामीणों का आरोप है कि नवीन थाना धनपतगंज का निर्माणा चल रहा है थाने की बाउंड्रीवॉल बनाकर गेट लगा का प्रयास किया जा रहा है जिससे थाने के पास के गॉव का वर्षों पुराना आम रास्ता बंद हो जाएगा। आम रास्ता बंद होने के विरोध मे दर्जनों की संख्या मे गॉव वासियों ने डीएम कार्यालय पहुचकर लिखित शिकायत की है ग्रामीणों का आरोप पुलिस सार्वजनिक मार्ग बंद कर करीब दर्जनों गांव का मुख्य मार्ग से
ग्रामीणों का संपर्क खत्म करनेमे लगी हुई है।
धनपतगंज थाना क्षेत्र के अतरसुमा के ग्रामीणों ने लगाया थानाध्यक्ष पर दबंगई का आरोप लगाया है।
एसडीएम बोली पहले भी रास्ता न बंद करने का निर्देश दिया गया था । 2010 में मंडी परिषद ने 2010 पक्की सड़क बनाया था गॉव वासियों की निकासी को और कोई विकल्प नही है । निर्माण नही रुकने पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है। सुनवाई न होने पर, सीएम और डीजीपी से शिकायत के बाद सुनवाई न होने पर हाई कोर्ट तक न्याय की लड़ाई लडने की बाद कही है
स्थानीय ग्रामीणों में जय प्रकाश पाल,ऋषि देव मिश्र एडवोकेट,रविंद्र कुमार,दिलीप कुमार,राज कुमार,रीता चौरसिया,शिव बहादुर वर्मा,पवन कुमार,अवनीश यादव,मोहित पांडेय,यशो मति ,शकुंतला ,रीना,कुसुम,कलावती,मीना समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल रहे।