सुल्तानपुर :
अचानक फटा कार का टायर लगा दी हैंड ब्रेक,पलटी गई कार,तीन घायल।।
दो टूक : मां व मौसी को लेकर लखनऊ जा रही बेटी के कार का टायर फट गया। घबराकर कार चला रही बेटी ने हैंड ब्रेक लगा दिया जिससे कार पलट गई। जिसमे मां मौसी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी ने घायलों को सीएचसी भेजा। जहां कार चालिका की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
विस्तार :
शुक्रवार की शाम जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के दुमदुमा निवासी वीरेंद्र की पुत्री रूबी अपनी मां संगीता देवी मौसी सबिता देवी के साथ कार से लखनऊ जा रही थी। देर शाम जब उनकी कार पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे के कूरेभार थाना क्षेत्र 119.500 माइल स्टोन पर पहुंची तो कार का अगला टायर फट गया। टायर फटने से घबराकर रूबी ने हैंड ब्रेक लगा दिया
जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटने से जहां रूबी को गंभीर चोट आई वही उसकी मां व मौसी भी चोटिल हो गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राम चरन ने घायलों को कार से निकाल एंबुलेस से सीएचसी कूरेभार भेजा। वही क्षतिग्रस्त कार को कूरेभार टोल प्लाजा पर भेज यातायात बहाल करवाया। गंभीर रूप से घ