सोमवार, 24 जून 2024

सुल्तानपुर :युवा व्यापारी की हत्या के विरोध में उतरा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।।||Sultanpur:All India Industry Trade Board came out in protest against the murder of a young businessman.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
युवा व्यापारी की हत्या के विरोध में उतरा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।।
दो टूक : व्यापारी को किसी देश, राज्य व जनपद की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है किसान यदि अन्नदाता है तो व्यापारी करदाता है,जो सरकार को विभिन्न प्रकार के कर देता है, जिससे सरकार की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान होती है। 
लेकिन आज कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत भयानक है,आज प्रदेश के व्यापारी के साथ कब क्या घट जाऐ कोई भरोसा नही है। 
विस्तार:
बताते चलें कल लचर कानून व्यवस्था के चलते गुप्तारगंज बाजार के युवा व्यापारी रोहित जायसवाल की सरेआम हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन व जिला अध्यक्ष विजय प्रधान के नेतृत्व में सैकडो़ की संख्या में व्यापारीयों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुऐ,पुलिस उपाध्यक्ष महोदय को उक्त हत्या के विरोध में ज्ञापन दिया, जिसमें अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने व कूरेभार थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई, साथ ही हर थाने पर किसी भी व्यापारी की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही  करने का आदेश जारी किया जाऐ।
इसके पश्चात संगठन के सभी पदाधिकारी पीड़ित व्यापारी रोहित जायसवाल के घर परिवार वालों से मिल कर शोकसांत्वना व्यक्त की एंव अपराधी के ऊपर कठोर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। 
इस मौके पर वरिष जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला महामंत्री मनीष साहू, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि,जिला संरक्षक जुग्गीलाल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय, नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, नगर युवा अध्यक्ष लकी झा, नगर युवा महामंत्री रोहित चौरसिया, आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।