सुल्तानपुर :
पर्यावरण प्रहरियों का फिर हुआ सम्मान।।
दो टूक : कहते हैं संकल्प का विकल्प नहीं होता और जब संकल्प प्रकृति से जुड़ा हो,जल जंगल जमीन की सुरक्षा से जुड़ा हो तो उस व्यक्ति का सम्मान होना स्वाभाविक हो जाता है,अतिशयोक्ति न होगी अगर यह कहा जाए की प्रकृति प्रेमी के सम्मान से उसका नहीं सम्मान का सम्मान होता है,ऐसे ही दो पर्यावरण प्रेमियों को पूर्वांचल के १६ जिलों के तमाम समाजसेवियों के साथ आरंभ फाउंडेशन अकबरपुर (अंबेडकर नगर) के द्वारा आयोजित पर्यावरण विषय पर गोष्ठी कार्यक्रम में "पर्यावरण रक्षक सम्मान" से सम्मानित किया गया, सम्मान हुआ गोमती मित्र मंडल सुल्तानपुर के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन एवं गायत्री परिवार के युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह का,दोनों को यह सम्मान उनके द्वारा पर्यावरण एवं सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया,मदन सिंह ने अपना सम्मान जनपद वासियों व गोमती मित्र मंडल परिवार को समर्पित करते हुए कहा की आज प्रकृति की महत्ता लोगों को समझ में आ रही है, युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह ने कहा यह सम्मान लोगों के लिए प्रेरणा है और बढ़ते तापमान पर अंकुश लगाने के लिए पौधा रोपण को बढ़ावा देने का है, आयोजकों ने दोनों को ही अपने कार्यक्षेत्र में और बेहतर करने की अपील के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, नगर पहुँचने पर संरक्षक डॉ सुधाकर सिंह, रतन कसौधन,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी, दिनकर सिंह, दाऊ जी, सोनू सिंह, अजय वर्मा, अलोक तिवारी, राजेश पाठक, राजेंद्र शर्मा, राकेश सिंह दद्दू, मुन्ना सोनी,सोनू सिंह आदि द्वारा स्वागत किया गया।