रविवार, 16 जून 2024

सुल्तानपुर:गंगा दशहरा का पवित्र स्नान,गोमती मित्रों ने संभाली साफ सफाई की कमान।||Sultanpur:Holy bath on Ganga Dussehra, Gomti friends took charge of cleaning.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
गंगा दशहरा का पवित्र स्नान,गोमती मित्रों ने संभाली साफ सफाई की कमान।
दो टूक : संकल्प समर्पण व सहयोग के धनी गोमती मित्रों ने एक बार पुनः अपने को अक्षरश: साबित किया, गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी गोमती मित्रों को स्नान पर्व के दिन प्रात ०५:०० बजे धाम पर उपस्थित रहने व पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसकी व्यवस्था के लिए निर्देशित कर दिया गया था, समय के पाबंद गोमती मित्र निर्देशित समय से पहले ही पहुंचकर साफ सफाई शुरू करते हुए धाम पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यथासंभव सहयोग प्रदान करने व उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहे,आरती संयोजक डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने उपस्थित श्रद्धालुओं से हर रविवार शाम होने वाली मां गोमती की आरती में उपस्थित रहने का निवेदन किया, "एक पौधा एक जन" कार्यक्रम के संयोजक सेनजीत कसौधन दाऊ ने दस लोगों को पौधा वितरित कर पौधे के वृक्ष बनने तक सेवा करने का संकल्प दिलवाया, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम व स्नान पर्व की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए विशेष रूप से संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार  प्रधान, दाऊ जी, राजेश पाठक, मुन्ना सोनी,राकेश सिंह दद्दू,आयुष, दिनकर सिंह,अजीत शर्मा अजय प्रताप सिंह,आलोक तिवारी, अरविंद,प्रदीप,अर्जुन,ओमप्रकाश कसौधन,सौरभ गुप्ता, सोनू सिंह, आदित्य शुक्ला आदि उपस्थित रहे।