गुरुवार, 13 जून 2024

उन्नाव :गैर इरादतन हत्या मामले फरार आरोपी गिरफ्तार।||Unnao: Absconding accused arrested for culpable homicide not amounting to murder.||

शेयर करें:
उन्नाव :
गैर इरादतन हत्या मामले फरार आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना मौरावां पुलिस टीम ने  गैर इरादतन हत्या मामले मे फरार चल रहे आरोपी को थाना क्षेत्र से पकड़ कर हिरासत मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मौरावां पुलिस टीम ने गैर इरादतन हत्या मामले मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया।।
पुलिस के मुताबिक श्रीमती गंगा दुलारी पत्नी भगौती प्रसाद लोधी नि0 ग्राम चन्दीबक्श खेडा थाना मौरावां जनपद उन्नाव द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 10.06.2024 को समय 14.00 बजे वह अपने पति भगौती प्रसाद व पुत्र नारायन के साथ घर पर मौजूद थी तभी वादिनी के लडके श्री नारायन व भगौती प्रसाद के मध्य परिवारिक बात को लेकर विवाद होने लगा तभी श्री नारायन ने गुस्से मे आकर लकड़ी की मजबूत फन्टी से 6-7 बार भगौती प्रसाद के सिर पर मार दिया जिससे सिर मे काफी चोट आ गयी । भगौती प्रसाद को अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी ।पीडिता के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 12.06.2024 को मु0अ0सं0-264/2024 धारा 304/201 आईपीसी बनाम 1. श्रीनारायण पुत्र भगौती प्रसाद लोधी नि0 ग्राम चन्दीबक्श खेडा थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 32 वर्ष पंजीकृत किया गया। आरोपी श्री नारायण उपरोक्त को मौरावां पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम चन्दीबक्शखेडा के पास से गिरफ्तार लिया।।