उन्नाव :
फावडे से वारकर अधेड़ की हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार,आलाकत्ल बरामद।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना औरास इलाके मे जमीन विवाद में अधेड़ की फावड़े से हमला कर हत्या करने के मामले मे पुलिस टीमने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके निशान देही पर आलाकत्ल बरामद किया। गिरफ्तार हत्यारोपियों के के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना औरास पुलिस द्वारा हत्या के दो आरोपियों को मय आलाकत्ल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक थाना औरास क्षेत्र प्रताप खेड़ा मजरा टिकराबाव गॉव निवासी शिवम पुत्र गुरुचरन 24 जून को थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि हमारे ही गॉ के रहने वाले रामकिशोर ,अखिलेश, एकराय होकर मिलकर हमारे पिता गुरुचरन को विवाद के दौरान सर पर फावडे से वार करके निर्मम हत्या कर दी वचाव मे पहुची माँ पर भी जानलेवा हमला कर घायल दिया था।
पुलिस के पीडित की तहरीर के अनुसार मु0अ0स0 -162/2024 धारा 302/323 भादवि पंजीकृत कर आरोपियों तलाश की जा रही थी मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर .रामकिशोर और अखिलेश थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया उनके निशान देही पर आलाकत्ल एक फावड़ा (हत्या में प्रयुक्त) व एक अदद डण्डा (मारपीट में प्रयुक्त ) बरामद किया गया ।