उन्नाव :
सात किलो चोरी की चॉदी के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना गंगाघाट पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास चोरी की 07 किलो 220 ग्राम चांदी बरामद किया। गिरफ्तार शातिर युवको के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। सर्राफा कारोबारी ने बिछिया बनाने के लिए दिया था दोनो ने पूरा मामला ही पार कर दिया था।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक ज्वैलर्स किशोर वर्मा निवासी कप्तान साहब का हाता शुक्लागंज गंगाघाट उन्नाव का रहने वालेने बीते रविवार को गंगा घाटथाने मे तहरीर देते पुलिस को सूचना दी कि दिनाँक 30 मई को दोपहर दीपक कुमार वर्मा पुत्र गिरिश कुमार वर्मा निवासी बमबम चौराह के निकट पोनी रोड शुक्लागंज उन्नाव को साढे सात किलो चाँदी विछिया बनाने के लिए दी थी और दिनाँक 01/06/2024 को रात 9 बजे चाँदी की बिछिया बनाकर वापस करने का वादा किया था एक जून की रात 10 बजे माल लेने गया तो दीपक कुमार ने बताया कि आपका माल चोरी हो गया प्रार्थी ने रात 11 बजे लगभग 112 डायल पर पुलिस से शिकायत दर्ज करायी । प्रार्थी को शक है कि योजना बद्ध तरीके से प्रार्थी का माल दीपक ने चोरी किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल करते हुए दीपक कुमार वर्मा और सुमित कुमार सोनी ऊर्फ रिंकू को पुलिस टीम ने हिरासत मे लेकर पूछताछ कर उनके पास
07 किलो 220 ग्राम चांदी बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 हरी निवास शर्मा
2.का0 रजनीश यादव
3.का0 रजनीश चौधरी
4.का0 रजत कुमार ।