मऊ :
फ़ार्मेसी रत्न स्व0राम उजागिर आजीवन किए जाएंगे याद :डॉ0सरफ़राज़।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज मे डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक एवं महामंत्री,फ़ार्मेसी रत्न स्व. राम उजागिर पांडेय की 21वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर कोपागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित कर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले डॉ0सरफराज अहमद, सदस्य फ़ार्मेसी कॉउंसिल उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि सभा में फ़ार्मेसी संवर्ग सहित कर्मचारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर राम उजागिर के जीवन के अनछुए पहलुओं को उजागर किया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश फ़ार्मेसी कॉउंसिल के सदस्य डॉ0सरफ़राज़ अहमद ने कहा कि स्व. पांडेय के नेतृत्व को कर्मचारी काफी पसंद करते थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कर्मचारियों को एकजुट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।वे व्यक्ति नही बल्कि संस्था थे लोग उनके मार्गदर्शन को तरसते थे। वे आजीवन फार्मासिस्ट संवर्ग के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। उनके मार्गदर्शन में फार्मासिस्ट संवर्ग जहाँ मरीजों की सेवा में सदैव तत्पर रहता था वहीं अपने हितों को लेकर जागरूक भी था।इस अवसर पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों सहित जनपद मुख्यालय पर स्व0राम उजागिर पाण्डेय को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ0महेन्द्र कुमार यादव, राजीव अकेला, डॉ0नैयर आजम, डॉ0राजेन्द्र यादव,डॉ0गजेंद्र सिंह सहित अनेकों फार्मासिस्ट जन उपस्थित रहें।