लखनऊ :
पुलिस ने 14 दिन बाद दर्ज किया ई-रिक्शा चोरी का रिपोर्ट।।
◆लोकबंधु अस्पताल में मरीज लेकर आया बैटरी रिक्शा चालक हो गया था चोरी।।
दो टूक : लखनऊ के राजकीय लोकबंधु अस्पताल में दो सप्ताह पर्व इलाज के लिए मरीज लेकर आया ई रिक्शा अस्पताल परिसर से चोरी हो गया, जिसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम समेत स्थानीय थाने में दी । घटना के बाद दो सप्ताह तक टहलाने के बाद स्थानीय पुलिस ने मंगलवार शाम मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
बाते चले कि थाना बिजनौर क्षेत्र के सरवन नगर में रहने वाले मोहम्मद शोएब अहमद पुत्र मोहम्मद नियाज अहमद की माने तो लगभग दो सप्ताह पूर्व बीते 8 जुलाई की शाम वह अपनी बैट्री रिक्शा से अपने दोस्त जब्बार अली की गर्भवती पत्नी को लेकर लोकबंधु अस्पताल इलाज के लिए गया था जहाँ दोस्त की पत्नी क भर्ती कर लिया गया | रिक्शा लोकबंधु अस्पताल परिसर में ही खड़ा रहा, सुबह जब करीब 10:30 बजे देखा तो उसका रिक्शा गायब था जिसपर उसने 112 कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन थाने पर शिकायत करने की बात कह चलती बनी | आरोप है कि उसने उसी दिन कृष्णा नगर थाने पर पहुँच शिकायत की थी लेकिन पुलिस जाँच के नाम पर टरकाती रही और चोरी के दो सप्ताह बाद मंगलवार को उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |