शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

आजमगढ़ : अमरेथु में 15 दिन से नलकूप का ट्रांसफार्मर जला,धान की रोपाई वाधित।।||Azamgarh : The transformer of the tube well in Amareth has been burnt for the last 15 days, paddy transplantation affected.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
अमरेथु में 15 दिन से नलकूप का ट्रांसफार्मर जला,धान की रोपाई वाधित।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद फूलपुर तहसील के अमरेथु गांव में लगा पीजी 101 राजकीय नलकूप का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 15 दिन से जला है । जिससे किसानों की रोपाई नही हो पा रही है । किसान परेशान है । एक हफ्ते पहले नलकूप के ऑपरेटर हरि कुँवर राय के द्वारा ऑनलाइन किया गया है ,लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया ।   अमरेथु गांव में सरकार के द्वारा किसानों के हित मे नलकूप लगाया गया है । बिगत 15 दिन पहले नलकूप के लिए लगाया गया 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया ।  15 दिन बीतने के बावजूद अधिकारियों की उदासीनता के चलते ट्रांसफार्मर अभी तक नही लगाया गया ,जिससे के धान की रोपाई नही हो पा रही है ।   गांव के हरिप्रसाद प्रसाद पाण्डेय ,उमेश यादव ,राजेन्द्र पाण्डेय ,मोनू चौहान ,सन्तोष पाण्डेय ,महेन्द पाण्डेय ,राहुल पाण्डेय ,राम आसरे यादव आदि का कहना है कि 15 दिन से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला है ,लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण ट्रांसफार्मर अभी तक नही लगाया गया । जिससे धान की रोपाई नही हो पा रही है ।
ग्रामीणों ने तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग किया है । विद्युत पावर स्टेशन फूलपुर के एसडीओ भूप सिंह का कहना है कि 15 दिन से ट्रांसफार्मर जला इसके बारे में पता करके किसानों के हित में शीघ्र ट्रांसफार्मर लगवाने का प्रयास करूंगा