लखनऊ :
प्रापर्टी डीलर ने प्लाट के नाम पर महिला से 22 लाख की ठगी,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे रहने वाली महिला से प्लाट के नाम पर प्रापर्टी डीलर 22 लाठ रुपये ले लिया। रजिस्ट्री कराने की जब बात आयी तो रोजना टालमटोल करने लगा। इसके बाद पीडिता का फोन उठाना ही बंद कर दिया। काफी प्रयास के बाद प्रापर्टी डीलर ने पीडिता महिला को फर्जी चेक देकर अपना पल्ला झाड़ लिया चेक बाउन्स होने पर पीडिता फिर प्रापर्टी डीलर सम्पर्क किया तो गालौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा । डरी सहमी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की जॉचोपरन्त अधिकारियों के आदेश पर एफआईआर दर्ज अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
विस्तार:
बताते चले कि निर्मला पाल पत्नी राजेश कुमार पाल, सुरक्षा 2 सेक्टर-4 एल्डिको, रायबरेली रोड पीजीआई, लखनऊ मे परिवार के साथ रहती है।
इन्होंने बताया कि मूल रुप से प्रायागराज के रहने वाले प्रापर्टी डीलर शिव मंगल सरोज
फौज इन्फ्राटेक (ओपीसी) प्रालि के संचालक है जो प्लाटिंग का काम करते है। इन्होने तहसील मोहनलाल क्षेत्र मोहिद्दीनपुर गॉव मे 1675 वर्ग फिट का प्लाट दिखाया और बताया की यह जमीन किसान भुईयादीन पुत्र प्रभू निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर मोहनलालगंज लखनऊ के नाम अभिलेखों मे दर्ज है विक्रय करने के लिये मेरी कम्पनी ने लिया है जिसकी कीमत 22 लाख है। मामला तैय तमाम होने पर कुछ चेक किसान भुईयादीन के नाम और कुछ चेक अपने नाम से टोटल 22 लाख रुपए लिया। भूखण्ड क्रय करने के बाबत सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान हो जाने पर बैनामा टाईप करवा लिया एवं स्टाम्प भी खरीद लिया। इसके बाद शिव मंगल सरोज बहाना बनाकर बैनामा करवाने के इंकार कर दिया। उसके बाद फोन भी नहीं उठाया जा रहा था। दिनांक 01.05. 2024 को शिव मंगज सरोज को प्रार्थिनी ने फोन किया तब उसने फोन उठाया तथा पीजीआई के पास मिलने को कहा, पीजीआई के पास शिव मंगल सरोज से प्रार्थिनी अपने पति व ड्राईवर के साथ मिली शिव मंगल सरोज ने कहा की हम बैनामा नहीं करवा पायेगे, क्योंकि किसान भुइयादीन से मेरा तालमेल बिगड़ गया है आप चेके ले लो और अपनी धनराशि वापस ले लो। शिव मंगल सरोज ने चेश आईसीआईसीआई बैंक शाखा वृन्दावन योजना, सेक्टर-20 लखनऊ चेक दिया। जो चेक बाउन्स हो गया। शिव मंगल सरोज को फोन किया तब उसने कहा जाओ हम तुम्हारा पैसा न ही देंगे और न ही प्लाट का बैनामा करवायेंगे तुमको जो करना हो कर लेना । ज्यादा करोगी तो तुमको व तुम्हारे परिवार को जान से मरवा दूंगा मैं प्रापर्टी डीलर हूं मेरे साथ बहुत बदमाश भी हैं।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने बीते शनिवार 20 जुलाई को पीडिता की तहरीर पर प्रापर्टी डीलर समेत किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।