सोमवार, 29 जुलाई 2024

मऊ :पुलिस ने 25 हजार का इनामिया बदमश को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल।||Mau: Police arrested a criminal with a reward of Rs. 25 thousand and sent him to jail.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस ने 25 हजार का इनामिया बदमश को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मधुबन पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एक 25 हजार रुपए का इनामिया
बदमश को गिरफ्तार करने मे कामयाब रही।
गिरफ्तार बदमश के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब रविवार  को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सौंदी पुलिया के पास से मु0अ0सं0 204/21 धारा 307,342,504,506 भादवि में फरार 25 हजार का इनामी वांछित अभियुक्त अजीत पुत्र चन्द्रभान निवासी अहिरौली थाना मधुबन जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।