अम्बेडकर नगर :
कप्तान के तबादला एक्सप्रेस से पुलिस महकमे मे हड़कंप,27 का ट्रांसफर।।
◆आठ उपनिरीक्षक समेत 27 पुलिस कर्मियोंं का किया स्थानांतरण।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद मे लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात आठ दरोगा,चार मुख्य आरक्षी और 15 आरक्षी समेत 27 पुलिस कर्मियोंं के कार्यक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने बदलाव किया है।पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक रामकिशोर रावत को किछौछा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। उपनिरीक्षक हरिकेश यादव को जहांगीरगंज से अलीगंज, उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव को जैतपुर से कोतवाली टांडा, उपनिरीक्षक कुंवर पाल सिंह को अहिरौली से जैतपुर, संजय सिंह को टांडा से हंसवर थाने में तैनाती दी गई है।सर्वेंद्र अस्थाना को बसखारी थाने का एसएसआई बनाया गया है। आरक्षी सुनील निषाद को अलीगंज, रामेश्वर यादव,मुख्य आरक्षी रामजीत यादव, आरक्षी बृजेश यादव को जैतपुर थाने में तैनाती मिली है। ये सभी इससे पहले राजेसुल्तानपुर थाने में तैनात थे। इसके अलावा टांडा कोतवाली में तैनात संतोष यादव को अकबरपुर, आरक्षी करुण शंकर मिश्र को अहिरौली से अलींगज, अहिरौली में तैनात विवेकानंद यादव और इमरान खान को राजेसुल्तानपुर थाने में नवीन तैनाती मिली है।