बुधवार, 3 जुलाई 2024

गोण्डा- थाना धानेपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी की योजना बनाते 4 अन्तर्जनपदीय शातिर चोर किये गिरफ्तार, चोरी की कई घटनाओं का खुलासा

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- थाना धानेपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की योजना बनाते 4 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया। इस मामले मे रोशन लाल, ननगोड़े उर्फ ननकऊ, बब्बू व शिवबहादुर को गिरफ्तार कर मु0अ0स0 130/2024 धारा 457, 380 भादवि व मु0अ0स0 171/2024 धारा 457, 380 भादवि थाना धानेपुर, मु0अ0स0 404/2024 धारा 457, 380 भादवि थाना को0नगर व मु0अ0स0 286/2024 धारा 457, 380 भादवि थाना कर्नलगंज से सम्बन्धित चोरी की गई 17 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 18 जोड़ी बिछुआ (सफेद धातु), 3 अदद चैन(सफेद धातु), 4 अंगूठी (सफेद धातु), 2 अदद सिक्का (सफेद धातु), 2 अदद गले का हार (पीली धातु), 1 जोड़ी झुमका (पीली धातु), 1 अदद लाकेट पड़ा मंगलसूत्र (पीली धातु), 1 अदद झाला (पीली धातु), चोरी किये गये 55,590/- रूपये नगद तथा चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण 1 अदद लोहे का राड़, 1 अदद लोहे का सब्बल, 1 अदद प्लास, 1 अदद टार्च, 2 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 3 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर मु0अ0स0 194/2024 धारा 313 बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

एएसपी ने बताया की वादी शुभकरन तिवारी पुत्र स्व0 बुधराम, रामपति पुत्र शिवप्रसाद, पल्टूराम पुत्र भगौती व नन्दलाल पुत्र ननकऊ निवासीगण दुबिहा मौजा डेबरीकला थाना धानेपुर द्वारा संयुक्त थाना धानेपुर को सूचना दिया गया की 11.05.2024 की रात्रि में 2 घरों में अज्ञात चोरो द्वारा पीछे के दरवाजे से मकान में घुसकर कीमती समान चोरी कर लिए है, तथा वादी मनीष कुमार पुत्र जशकरन निवासी सेवकपुरवा मौजा ख्वोजाजोत थाना धानेपुर द्वारा सूचना दिया गया की 7.6.2024 को उनके घर में अज्ञात चोरी द्वारा घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व लगभग 28,000/- रू नगदी आदि चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा एसओजी/सर्विलांस टीम सहित कई टीमों का गठन किया गया। जिसके क्रम में 2/3.7.2024 को थाना धानेपुर पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम द्वारा रात्रि गस्त व देखाभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर समया माता मन्दिर खेवण्डा के पास से चोरी की योजना बनाते 4 अंतर्जनपदीय शातिर चोरो रोशन लाल पुत्र चन्द्रिका निवासी देवानपुरवा मौजा दिमितपुरवा थाना विश्वेशरगंज जनपद बहराइच, ननगोड़े उर्फ ननकऊ पुत्र भगवान निवासी अंरकापुर लोनियनपुरवा थाना पयागपुर जनपद बहराईच, बब्बू पुत्र रामप्रसाद निवासी ववया मौजा रूकनापुर थाना पयागपुर जनपद बहराईच और शिवबहादुर पुत्र रामदयाल निवासी अंरकापुर लोनियनपुरवा थाना पयागपुर जनपद बहराईच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई चीजे बरामद की गई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो के द्वारा 6.6.2024 को थाना को0नगर के करियापुरवा रोड जानकीनगर में एक घर में घुसकर कीमती जेवरात चोरी किये थे तथा 18/19.6.2024 की मध्य रात्रि कंचनापुर को0 कर्नैलगंज में घर में घुसकर जेवरात व नकदी की चोरी की थी। इसी प्रकार इन लोगो द्वारा जनपद बहराईच में भी कई चोरियां की गयी थी। इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर आस पास के जनपदों में दिन में रैकी कर घरों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं, तथा इनके विरुद्ध चोरी आदि भिन्न भिन्न धाराओं में आस पास के जनपदों में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।