गुरुवार, 18 जुलाई 2024

बलरामपुर- बाढ़ प्रभावितों को तेजी से वितरित की जा रही राहत सामग्री, अबतक 49 ग्रामों में बाढ़ प्रभावित 13 हजार से अधिक परिवारों को बांटी गई राशन किट

शेयर करें:
दो टूक, बलरामपुर- विगत दिनों नेपाल राष्ट्र से पानी छोड़े जाने के कारण आई बाढ़ से प्रभावित हुए जिले के 101 ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा लगातार राहत वितरण का कार्य किया जा रहा है। डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में राजस्व अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रभावितों को राहत वितरण का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित करीब 13 हजार परिवारों को अबतक राशन किट का वितरण किया जा चुका है। इसमें तहसील सदर के 6562, तहसील तुलसीपुर के 2992 तथा उतरौला के 3650 परिवार शामिल हैं। इसी प्रकार बाढ़ से प्रभावित 32 हजार से अधिक लोगों को पका-पकाया भोजन भी मुहैया कराया गया है। 

यही नहीं बल्कि प्रभावितों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 32 मेडिकल टीमें गठित हैं। टीमों द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित ग्रामों में हेल्थ कैम्प लगाये जा रहें। मेडिकल टीम द्वारा अब तक 13777 व्यक्तियों का उपचार, 126911 क्लोरीन टैबलेट, 62790 ओएआरएस घोल के पैकेट, 1010 महिलाओं को डिग्निटी किट तथा 1023 व्यक्तियों को क्लोरीक्वीन टैबलेट का वितरण किया गया है। डीपीआरओ द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामों में सफाई कर्मियों के माध्यम से सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें ग्रामों के नालियों की सफाई, चूना एवं एन्टी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है। 

इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित 1309 पशुओं का उपचार तथा 34290 पशुओं का टीकाकरण किया गया है तथा 61 कुन्तल भूसे का वितरण भी कराया गया है। इसके साथ ही बाढ़ के दौरान मृतक हुए 4 व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा दी गई है। 
बाढ़ की आकस्मिकता से निपटने के लिए जिले में 1 टीम एनडीआरएफ, 1 टीम एसडीआरएफ तथा 1 टीम फ्लड पीएसी 8 मोटर बोट्स के साथ तैनात है।

इसके लिए अलावा जिला प्रशासन द्वारा 175 नावों का प्रबंधन किया गया है कि जिसमें 95 बड़ी नावें, 15 मोटरबोट्स एवं ग्राम पंचायत निधि से बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील 80 ग्रामों में भी नावें उपलब्ध करायी गई हैं। जलस्तर घटने के बाद ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में वॉटर लागिंग के कारण संक्रामक रोगों का फैलाव न हो इसके लिए सीएमओ, डीपीआरओ तथा सभी नगर निकायों के ईओ द्वारा रोस्टर बनाकर मिशन मोड में साफ-सफाई कार्य एवं एन्टी लारवा छिड़काव का कार्य कराया जा रहा है।  

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा तहसील सदर के 18 ग्रामों हरिबशुपर, गोदीपुर, बेहरेकुइंया, जबदही, सोनार, दुल्हापुर बल्लीपुर, गंगाबक्श भागड़, बलरामपुर देहात, चौकाखुर्द, चौकाकला, गनवरिया, ज्योनार, राघवपुर, टेंगनहिया मानकोट तथा कलन्दरपुर, तहसील तुलसीपुर अन्तर्गत 12 ग्रामों मधवानगर खादर, लैबुड़वा, किठूरा, पटोहाकोट, बरगदही, साखीरेत, गैड़हवा मसमूले आदमतारा, कटैयाभारी, नचहवासैफ सोहना, बुडन्तपुर, कलुआभारी एवं गैड़हवा आदमतारा एवं तहसील उतरौला के 19 ग्रामों मस्जिदिया, मटियरिया करमा, कटरा, मलमलिया, नन्दौरी, तिलखी बढ़या, नगरिया,अल्लीपुर खुर्द, रसूलपुर चांद, टेढ़वातप्पा बांक, मंसूरजोत, हरकिसना, पालापुर, पपिरा एकडंगा, गौरियनडीह, तिलखी बढ़या तथा फत्तेपुर सहित 49 ग्रामों में बाढ़ प्रभावितों को राशन किट का वितरण किया गया है।

बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई मकान एवं झोपड़ियों के 8 प्रभावितों को गुरूवार को सहायता राशि उनके खातों में भेज दी गई है। डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग द्वारा फसल क्षति के सर्वे का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। प्रभावित कृषकों को शीघ्र ही फसल क्षति का मुआवजा दे दिया जाएगा। 
बाढ़ खण्ड द्वारा तटबंधों के संवेदनशील 17 स्थलों को चिन्हित कर कटान रोधी कार्य कराया गया है। इसके साथ ही बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य भी पीडब्लूडी विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है।