गुरुवार, 18 जुलाई 2024

गोण्डा- मोतीगंज व झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच पलटी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 5 बोगियां, एक की मौत व कई घायल

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- गोरखपुर- गोण्डा रेलखण्ड पर मोतीगंज- झिलाही स्टेशनों के बीच 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे 18 जुलाई को दिन मे अचानक पलट जाने से हर तरफ अफरा तफरी का माहौल रहा। गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान मौके पर पहुंच गया है, राहत व बचाव का कार्य जारी है। जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को तुरंत राहत उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी गई है।एम्बुलेंस, रोडवेज की बसों से लेकर डीएम की स्कोर्ट  तक से पीड़ितों को हादसे के स्थल से निकालकर मनकापुर और दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। आस पास के सभी जिलों समेत सभी अस्पतालो को अलर्ट किया गया है। गोण्डा डीएम नेहा शर्मा भी टीम समेत मौके पर मौजूद हैँ। उन्होंने बताया की एक की मौत हुई है व राहत का कार्य तेज है। बताया की घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है तथा राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है। सभी यात्रियों को बसों से रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर लाया जा रहा है। कहा की घटनास्थल पर पूरा प्रशासन लगा हुआ है। बताया की जिला प्रशासन गोंडा की तरफ से ट्रेन हादसे के संबंध में जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर- 05262- 230125, 358560 पर जानकारी ली जा सकती है।

आपको बता दे की इस हादसे मे कई लोग घायल बताये जा रहे हैँ, जिनको इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। रेल यात्रियों की मदद व अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं, जो यह हैँ-- 
1. गोण्डा  - 8957400965
2. लखनऊ - 8957409292
3. सीवान -  902662425
4. छपरा -    8303979217
5. देवरिया सदर- 8303098950