लखनऊ :
अदृश्य लुटेरे ने कारोबारी से तीन लाख 51 हजार लूटे मुकदमा दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र प्रेम नगर में रहने वाले एक कारोबारी की इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते समय अदृश्य लुटेरे से दोस्ती हो गई फिर जल्दी धन कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से लाखों रुपए पार कर दिया।
पीड़ित ने साइबर सेल में सूचना देने के बाद,कृष्णा नगर थाने मे तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी हरदीप पुत्र राम नरेश 659 छ/456-बी न्यू प्रेम नगर आलमबाग,कृष्णा नगर लखनऊ में रहते हैं।
हरदीप ने बताया कि बीती 3 और 4 जून को दो बार में अदृश्य साइबर लुटेरों ने बैंक खाते से तीन लाख 51 हजार रूपए उड़ा ले गए।
जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल में सूचना देते हुए थाना कृष्णा नगर मे तहरीर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।